शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र रेती रोड़ न्यू सेटेलाइट बस अड्डे के पास रेती की तरफ से जा रही वेगनर कार ने बिजली के खंबे में जोरदार टक्कर मारी , टक्कर लगने से गाड़ी पर सवार चार लोग में से एक लोग घायल बाकी लोग सुरक्षित हैं।
साभार विनायक मिश्रा