शाहजहांपुर | राजकीय मेडिकल कालेज में मंगलवार काे गर्भवती महिला के स्वजन ने हंगामा किया। तबीयत बिगड़ने पर भी आपरेशन न करने का आरोप लगाया। हंगामा कर रहे स्वजन को सीएमएस व अन्य अधिकारियों ने समझाकर शांत कराया। महानगर के कटिया टोला मुहल्ला निवासी इफ्तेखार की पत्नी खुशनुमा को प्रसव पीड़ा होने लगी। स्वजन सुबह करीब चार बजे उन्हें लेकर राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे। इफ्तेखार ने डाक्टर से आपरेशन करने के लिए कहा, आरोप है कि मेडिकल के प्रसूता विभाग में तैनात डाक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने आपरेशन की कोई व्यवस्था न होने की बात कहकर टरकाना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी जब सामाजिक संगठन जनता की आवाज के संस्थापक संजीव गुप्ता को लगी तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह ही मेडिकल कालेज पहुंच गए। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों के इस रवैये का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद परिसर में ही धरने पर बैठ गए। सीएमएस डा. एयूपी सिन्हा व अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। करीब तीन घंटे चले हंगामे के बाद स्वजन को शांत कराया गया। खुशनुमा का यह तीसरा आपरेशन होना हैं, ऐसे में डाक्टर ने पहले बिना आपरेशन के ही प्रसव कराने के लिए कहा ताकि जच्चा-बच्चा को किसी तरह की परेशानी न हो। सीएमएस डा. एयूपी सिन्हा ने बताया कि महिला का तत्काल आपरेशन होना संभव नहीं था। तीसरा आपरेशन विशेषज्ञों के पैनल से कराया जाएगा।