शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की एक मुश्त बिजली बिल बकाया जमा समाधान योजना की 15 दिसंबर से होगी शुरुआत। जनपद में लगभग चार लाख उपभोक्ताओं को सरचार्ज मे 100% की मिलेगी भारी छूट।
15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रथम चरण मे 100% तो द्वितीय चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 75% सरचार्ज मे रहेगी छूट।15 जनवरी से 31 जनवरी तक भारी छूट की जगह मामूली रहेगी उपभोक्ताओं को छूट, सरकार की इस योजना का विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को अधिक लाभ दिलाने की हर संभव हो रही हैं कोशिश।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने ओटीएस यानी एक मुश्त बकाया बिल भुगतान योजना के लाभ को हर उपभोक्ता तक पहुचाने के लिये बनायी कई टीमें जिसको लेकर जनपद महानगर शहर क्षेत्र में आज विद्युत वितरण खंड द्वितीय के नेतृत्व में समाधान योजना के प्रचार प्रसार हेतु रैली का आयोजन किया गया जिसमें संविदा कर्मी, मीटर रीडर विभागीय कर्मी तथा उपभोक्ता शामिल रहे जिसका नेतृत्व जलालाबाद के उपखंड अधिकारी पीपी सागर ने किया साथ में अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा भी मौजूद रहे।