शाहजहांपुर। व्हाट्सएप वीआईपी ग्रुप विद हेल्पिंग हैंड के कोर कमेटी सदस्यों एक मीटिंग साउथ सिटी कॉलोनी में ग्रुप के सेक्रेटरी शिव नारायण खन्ना के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार कोरोना वायरस के चलते पुराने वस्त्रों का कलेक्शन नहीं किया जाएगा। जरूरतमंदों को ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से नए वस्त्रों इनर, कैप, मोंजे एवं कंबल इत्यादि का वितरण इस वर्ष भी किया जाएगा। दिसंबर माह में ग्रुप के सदस्यों द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर टीना अग्रवाल को ज्वाइंट सेक्रेट्री मनोनीत किया गया एवं दिव्यांग सिंगल को जॉइंट ट्रेजरार मनोनीत किया गया। इस अवसर पर डॉ. दीपा सक्सेना, ज्योति गुप्ता, ग्रुप की अध्यक्ष तराना जमाल, कोषाध्यक्ष हेमा अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीतू गुप्ता, डॉ टीना अग्रवाल, शमा ज़ैदी, पल्लवी खन्ना, अभिनय गुप्ता, शाहनवाज खां, दिव्यांग सिंघल, चन्द्रमणि गुप्ता आदि मौजूद रहे।