! शाहजहाँपुर-शहर में बैठे नामचीन डॉक्टर, एलर्जी नामक नॉर्मल मौसमी बीमारी में मरीज को सांस की दवाई देकर उन्हे फायदा नही बल्कि गंभीर रूप से और अधिक बीमार कर मंहगी दवाईयाँ देकर अपनी तिजोरियाँ भरने में लगे हैं!
ताज़ा मामला शहर के डॉक्टर आर एस गेरा, अस्थमा, टीवी एंण्ड चेस्ट क्लीनिक का सामने आया है! मौसमी एलर्जी होने पर, नामचीन और स्पेशलिस्ट डॉक्टर से पत्रकार आफाक दबाई लेने गए और डॉक्टर ने दवाई से पूर्व सारी जांचे कराई! जांच में कुछ न आने के बाद भी डॉ० साहब ने पत्रकार को, इन्हेलर के साथ सांस की दवाई जबरन पकड़ा दी! विरोध करने पर डॉक्टर सहित पूरे स्टॉफ का जबाब कि डॉक्टर तुम हो या मै, और मोटा बिल झटक लिया!
शहर के अंटा चौराहा स्थित दाना मियाँ की मजार के पास डॉक्टर गेरा की दबाई खाने से पत्रकार आफाक की तबियत और बिगड़ गई, हालत इतनी खराब हुई कि जिला अस्पताल लेकर भागना पड़ा! जिला अस्पताल के डॉक्टर ने तत्काल चिकित्सा करते हुए जब गेरा द्वारा दी गई दवाईयाँ देखी तो बहुत नाराज हुआ! जिला अस्पताल के डॉक्टर ने पत्रकार आफाक को नॉर्मल एलर्जी की दबाई दी और पहली ही खुराक़ में लगभग 50 फीसद होना आराम बताया आफाक़ ने!
बदलते मौसम में होने वाला जुकाम, गले में खराश के साथ हल्की खांसी, बुखार, जोड़ो में या फिर पूरे शरीर में दर्द, नसो में अकड़न को, बडे़ से बड़ा डॉक्टर अधिकर, नॉर्मल एलर्जी मान कर इलाज कर रहे है और तत्काल फायदा हो रहा है लेकिन डॉक्टर गेरा हर मरीज को स्वंय के स्पेशलिस्ट का दबाव बना कर अस्थमा और सांस या फिर टीबी का इलाज कर अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं!