मगर कुछ लोगों ने देखा उसी बीच नबी सलमान नजर पड़ी तब उन्होंने देखा पास में जाकर जो आसपास के लोग निकल रहे थे उनसे कहा यह क्या है किसी ने कहा यह गीता है तो सलमान ने फट से उसको उठा लिया साफ किया और चल रही है साफ सूत्री जगह रखने के लिए चल दिए पास में बनी झोपड़ी की ओर चलती है वहां पर एक बूढ़ी माता को दे दी और बताया माताजी गीता को रख लो और उन्होंने देखा और उन्होंने बताया कि एक गीता हमें भी मिली है नाली में पड़ी हुई जाने कहां से आ गई है माया देवी गुप्ता नवी सलमान ने कहा आप रख लो आप से बेहतर कोई हिफाजात नहीं कर सकता और देकर चले आए और भाईचारे का एक अच्छा संदेश दे रहे हैं नवी सलमान रामायण को उठाकर लाकर सलमान जैसे लोग भी हैं जो एक हिंदुस्तानी होने का हक अदा कर रहे हैं और रामायण को उठाकर एक अच्छा जनता को संदेश भी दे रहे हैं उनका कहना है धर्म कोई भी हो सब बराबर है ऐसी चीजों को लोगों को ध्यान देना चाहिए ऐसी जगह पर नहीं डालना चाहिए जिससे गलत मैसेज जाए चाहे रामायण हो चाहे कुरान हो चाहे गीता हो गंगा जी मैं ले जाकर पुस्तकों को विसर्जन करें ऐसे लोगों से विनती है कि इधर उधर ना डालें जिससे हो सभी भाइयों से हाथ जोड़कर हाथ जोड़कर विनती है विनती है कि गंगा जी में सभी पुस्तकों को विसर्जन करें नवी सलमान ने बताया है नवी सलमान जैसे लोग भी हैं मुस्लिम होने के बाद एक इंसानियत देखने को मिली रामायण को उठाकर जनता को एक अच्छा संदेश दिया भाईचारा देखने को मिला