यूपी* आज दिनांक 15.09.2021 को श्री मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में साइबर अपराधों के अनावरण एवं आम जनमानस को साइबर क्राइम से राहत पहुंचाने के लिए पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस साइबर क्राइम एवं इन्वेस्टिगेशन सम्बन्धी वर्चुअल ऑनलाइन साइबर क्राइम के प्रथम सेशन का शुभारंभ किया गया, जिसमें रिजर्व पुलिस लाइन सभागार जनपद शाहजहाँपुर में श्री एस0 आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर सहित जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी गण एवं जनपदीय साइबर सेल में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगणद्वारा प्रतिभाग किया गया, साथ ही जनपद के समस्त थानों पर नामित किये गये अधिकारी/ कर्मचारी गण द्वारा थाने पर ही रहकर वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 15.09. 2021 से 30.09.2021 तक नियमित रूप से दिया जाएगा, प्रशिक्षणोपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण को प्रशिक्षण में दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।