वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार हेतु आयोजित परीक्षाओं में नकल की रोकथाम तथा परीक्षाओं के शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला मजिस्ट्रेट श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि दिनांक 18 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2021 तक प्रतिदिन दो पाली (प्रातः 08ः15 से 10ः15 तथा अपरान्ह 02ः00 से 04ः15 बजे तक) आयोजित अंक सुधार बोर्ड परीक्षा हेतु जनपद के परीक्षा केन्द्रो पर स्टैटिक मजिस्टेªट नियुक्त किये गये है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोई परीक्षा छोटी नही होती है हमें नकल विहीन परीक्षा की व्यवस्था करना है। उन्होने कहा कि सी0सी0टी0वी कैमरे क्रियाशील होना चाहिए यह बात पहले से सुनिश्चित कर ली जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चहिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशास श्री राम सेवक द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री शौकीन सिंह यादव, उपजिलाधिकारी सदर श्री दशरथ, उपजिलाधिकारी जलालाबाद श्री सौरभ भट्ट, उपजिलाधिकारी तिलहर श्री सुरेन्द्र सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहें।