शाहजहांपुर। ईद उल अजहा के पर्व पर जहां नगर निगम प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर दम भरता है तो वही मोहल्ला ताजूख़ेल का एक नया मामला सामने आया ताजूख़ेल निवासी न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने फोन पर मोहल्ला ताजूखेल में व्याप्त गंदगी को लेकर नगर निगम के अधिकारी नगर आयुक्त को फोन के द्वारा मस्जिद के आसपास गंदगी होने की सूचना दी जिस पर नगर आयुक्त बिफर पड़े और उन्होंने पत्रकार का फोन काट दिया ऐसे कैसे चलेगा सफाई अभियान प्रधानमंत्री के सपनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं अधिकारी, जनपद के अंदर तीन तीन मंत्री मौजूद होने के बावजूद पत्रकार की नहीं सुनते अधिकारी तो आम जनता की शिकायतों का निस्तारण कैसे होता होगा भगवान ही जाने इतने बड़े पर्व ईद उल अजहा पर जगह-जगह साफ-सफाई व चूने का छिड़काव किया जाता है ऐसे में मोहल्ला ताजूखेल स्थित मस्जिद के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियों के बाहर पानी बह रहा है व जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं जब इसकी सूचना पत्रकार मोहम्मद आफाक ने नगर आयुक्त को दी तो उन्होंने शिकायत का निस्तारण करने के बजाए पत्रकार को ही हड़काते हुए फोन काट दिया