शाहजहाँपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को श्रावण मास में कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थलों एवं मार्गो का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने पटना देवकली स्थित शिव मंदिर में भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कांवड़ियों की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए पर्याप्त प्रबंध समय से सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कावड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के तथा पुलिस दस्तों को क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पटना देवकली मंदिर में श्रद्धालुओं एवं प्रबंधकों से वार्ता कर समस्याओं के विषय में जानकारी ली। मंदिर परिसर में स्वच्छता, जलापूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु उप जिलाधिकारी कलान सतीश चंद्र को निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने पुलिस के प्रबंधन के विषय में आवश्यक निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।