जनपद शाहजहांपुर मे ईद उल अजहा का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया बड़े कुत्बे मे ईद की नमाज सुबह 7:30 बजे शहर पेश इमाम हुजूर अहमद मंसूरी के सदारत में अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज में बड़ी संख्या में नमाजियों ने शिरकत की इस दौरान पुलिस प्रशासन का ईदगाह परिसर के चारों ओर पहरा बना रहा
नमाज के बाद ईदगाह परिसर में एकत्र नमाजियों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी ईदगाह परिसर के बाहर मैदान में बड़े बड़े झूले लगे थे झूलों पर बच्चों ने झूला झूल कर खूब आनंद लिए तथा परिसर के बाहर स्थित खिलौने व हलवा पराठा की दुकानें सजी हुई दिखाई दी जिस पर बच्चों और बूढ़ों ने जमकर खरीदारी की बच्चों ने खिलौने खरीद कर मनपसंद खिलौने के साथ खेलने का आनंद भी लिया
बड़ी ईदगाह में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने ईदगाह के इमाम हुजूर अहमद मंत्री से गले मिलकर मुबारकबाद दी पुलिस अधीक्षक आनंद ने इमाम हुजूर अहमद बंदरी से गले मिलकर पुरख़ुलूस अंदाज में मुबारकबाद पेश की सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन तनवीर खां ने शहर पेश इमाम हुजूर अहमद मंजरी को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी
ईदगाह इंतेजामियां कमेटी में मुख्य रूप से कासिम रजा अहसन रजा मिर्जा आसिफ अली बेग आफाक खान राहत अली खां सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आफाक शाहजहांपुर यूपी mo 9839842070