बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाले दिवाकर अग्निहोत्री 50 व अनिल मिश्रा 60 को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर जनपद के थाना पुवायां क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा एक नाबालिग छात्रा को उस समय पकड़ने का प्रयास किया जब वह स्कूल से लौटकर घर आते समय एक पेड़ के नीचे खड़ी हवा खा रही इतने मे दोनों व्यक्ति उसके पास आए और उसे लालच देकर उसके साथ चलने और छेड़खानी करने लगे किसी तरह बच्ची उन दोनो दरिंदो के चंगुल।से छुटकर अपने घर आई और सारी बात अपने परिजनों को बताई जिस पर परिजनों पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
पीड़ित बच्ची के पिता ने थाना पुवायां में तहरीर देकर अवगत कराया गया कि जब वादी की नाबालिक पुत्री स्कूल से घर आते समय रास्ते में हवा खाने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी थी तभी दो व्यक्ति आये और उसे खाने पीने की चीजो का लालच दिया तथा उसकी नाबालिक पुत्री को बुरी नियत से पकड़ लिया और उसके साथ शर्मनाक हरकते करने लगे किसी तरह उनकी बच्ची का वहा से भागकर अपने घर और पिता को घटना क्रम के सम्बंध में अवगत कराया जिसपर परिजनों ने पुलिस की मदद लेकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जिसमे आरोपियो के नाम पूछने पर पता चला कि एक दिवाकर अग्निहोत्र उर्फ बब्लू पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम जेवा थाना पुवाया जनपद शाहजहाँपुर हाल पता मो० आजादनगर थाना पुवाया जनपद शाहजहाँपुर
तथा दूसरा आरोपी अनिल कुमार मिश्रा पुत्र श्री रामविलास मिश्रा निवासी मोहल्ला छावनी थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर का निवासी है । पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 458/24 धारा 75 बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपियों का चालान करके जेल भेज दिया है।