शाहजहांपुर।जनपद शाहजहांपुर में आयी बाढ़ से तहसील सदर के प्रभावित लोगों को सरकार से मिल रही राहत सामग्री व अन्य मदद में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बरती जा रही अनियमताओ के सम्बंध में उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेंद्र नाथ को जिलाध्यक्ष राम जी अवस्थी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि सरकार की आपदा प्रबंधन नीतियों के तहत लोगो को मिलने बाली राहत सिर्फ कागजी दिखावा है जमीनी स्तर पर अभी भी लोग सरकार से मिलने वाली राहत के लिए दर दर भटक रहे है जबकि क्षेत्रीय लेखपाल चुनिंदा सत्ताधारी लोगो के साथ मिली भगत कर असल गरीब पात्र व्यक्तियों को दर किनार कर अपने चुनिंदा समर्थकों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे है, जो बर्दाश्त नही किया जायेगा।
जिला उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि बाढ़ के पानी आने से लोगो को बहुत नुकसान हुआ है जिसके लिए सरकार को प्राथमिकता से आम जनता के जीवन स्तर को सामान्य बनाये रखने के लिए हरसंभव मदद करनी चाहिए।
जिला महासचिव राहिल अंसारी ने कहा की बिना किसी जानकारी के महानगर में आई बाढ़ जिला प्रशासन की नाकामी की पोल खोलता है,इसलिए प्रशासन लोगो के बीच अपनी छवि को बनाये रखने के लिए जिम्मेदारी से काम करे और सभी बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से मिलने वाली मदद उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंकुर दीक्षित,विधानसभा अध्यक्ष अनुराग मिश्रा,सुधांशु मिश्रा,प्रशांत सक्सेना,ब्रजेश,दीपांश वर्मा,आशुतोष कुमार, रवि सक्सेना एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।