मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने राज्यसभा के “विशेष उल्लेख” में फर्रुखाबाद-मैलानी नई रेलवे लाइन पर कार्य का शुभारंभ करने की मांग की***
—मा0 रेल मंत्री जी से वर्तमान बजट में धन अवमुक्त करके यथाशीघ्र कार्य का शुभारंभ कराने का किया आग्रह
शाहजहांपुर। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने बुधवार देर शाम राज्यसभा के विशेष उल्लेख में माननीय रेल मंत्री जी से सामरिक एवं महत्वाकांक्षी रेल परियोजना फर्रुखाबाद मैलानी नई रेलवे लाइन पर इसी वर्तमान बजट में धन एवं मुक्त करके यथाशीघ्र कार्य का शुभारंभ कराने का आग्रह किया।
मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने आज राज्यसभा के विशेष उल्लेख में बताया कि फर्रुखाबाद-मैलानी नई रेलवे लाइन बिछाने हेतु सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। परंतु इस परियोजना पर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना के पूरा होने के बाद क्षेत्र में निवास करने वाले लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगी। तथा इस पिछड़े क्षेत्र में व्यवसाय तथा रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे साथ ही रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी।
मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने कहा कि यह नई रेलवे लाइन विकास के नए आयाम स्थापित करने के साथ-साथ सामरिक दृष्टिकोण से भी उपयोगी बन सकेगी। सैन्य छावनीओं के कारण शाहजहांपुर और फतेहगढ़ जैसे सुरक्षा की दृष्टि से सामरिक केंद्रों का जुड़ाव सीधे मथुरा, आगरा , ग्वालियर, झांसी तथा टनकपुर स्थित छाबनियों से होने से संवेदनशील रहने वाली उत्तरी सीमा को मजबूती मिल सकेगी।
मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने मा0 रेलमंत्री जी से आग्रह करते हुए कहा कि जनहित की परियोजना फर्रुखाबाद-मैलानी नई रेल लाइन पर इसी वर्तमान बजट में धन अवमुक्त करके यथाशीघ्र कार्य का शुभारंभ कराने का कष्ट करें। जिससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ देश को सामरिक दृष्टिकोण से भी मजबूती मिलेगी।