यूपी के शाहजहाँपुर मे शुभारंभ मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मी बाई विंग्स के संस्थापक डॉक्टर नमिता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विम्मी सैनी, मीनू मनोज गुप्ता, सुनीता सिंह , स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल एवं निदेशक मोहम्मद जमाल ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के निदेशक मो. जमाल ने बच्चों को फ्रेंडशिप डे के महत्व को बताते हुए बच्चों से फ्रेंडशिप विद एनिमल, फ्रेंडशिप विद क्लीनलीनेस, फ्रेंडशिप विद बुक, फ्रेंडशिप विद स्कूल एवं फ्रेंडशिप विद गुड फ्रेंड का संदेश दिया। तत्पश्चात यलो हाउस के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसमें कुछ छात्र छात्राओं ने फ्रेंडशिप डे पर आधारित प्ले प्रस्तुत किया तत्पश्चात बच्चों ने फ्रेंडशिप विद हेल्दी फूड पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया एवं फ्रेंडशिप विद स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने मॉडलिंग शो करके सभी का मन मोह लिया। कुछ छात्र छात्राओं ने फ्रेंडशिप डे पर आधारित कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर नमिता सिंह ने विजेता बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन यलो हाऊस की शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने किया। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में छात्र अशर खान, अर्णव,अध्यन, अक्षत, कुशाग्र सक्सेना, जोया, रघुराज,आयरीन , आकर्षी, हर्षित, उमेर, यश ,आयजा खान, हरम, मोहम्मद अरमान याफी, मोहम्मद हुसैन, नंदिनी रॉय, रमशा, सृष्टि मौर्य, मोहम्मद अजैन, हम्द, मोहम्मद हसनैन, जैना अंसारी, व्योम बाजपाई, सैयद मुज्तबा रयान, अब्दुल रहमान, अभिराम अग्निहोत्री, नोमान हुसैन खान, रहम फातिमा, मोहम्मद अफ्फान, सनाया, सात्विक मिश्रा, दक्ष, दिव्यांशी,अबीरा, फायजा,शानवी, जमीला, आरिश, वैदिक, दक्ष, युबान, दिव्यम, नवा, अग्रिमा, दर्शिका, नवा खान , मामून, यावर,शायान,आदि बच्चों का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समझ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा।