शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में एक मानसिक विक्षिप्त पत्नी ने अपने ही पति को कुल्हाड़ी से वार करके मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना रोजा प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि थाना रोजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथोड़ा बुजुर्ग निवासी सत्यपाल (40) परमवीर चक्र जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा में चतुर्थ कर्मचारी के संविदा पद पर कार्य करता था। आज वह जब स्टेडियम से घर आया तो उसकी मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी गायत्री ने कुल्हाड़ी से वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि सत्यपाल की पत्नी गायत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा गायत्री को हिरासत में ले लिया है।