शाहजहांपुर/ अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ की शताब्दी समारोह के अवसर पर हर्ष उल्लास एवं भव्य रूप से मनाया जाएगा। नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय के कार्यालय में नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित कर कार्योजना पर चर्चा की। उन्होने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित चित्र व अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जाये। शहीद स्मारकों पर राष्ट्र धुन के साथ ही बैण्ड का वादन किया जायेगा। 9 अगस्त को प्रातः 7ः00 बजे से हथौड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से साइकिल रैली निकाली जाएगी जो अशफाक उल्ला खां मजार, पं0 राम प्रसाद बिस्मिल पार्क होते हुए शहीद उद्यान में समापन होगा। 9 अगस्त को प्रातः 9ः30 बजे से पूर्वान्ह 11ः30 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन गांधी भवन प्रेक्षागृह में किया जाएगा। उन्होने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित चित्र व अभिलेख प्रदर्शनी लगेगी।काकोरी ट्रेन एक्शन 100वीं वर्षगांठ पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। समस्त शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों के तट पर वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन को व्यापक एवं सफल बनाए जाने हेतु निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, क्षेत्रीय उच्च अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों की संपूर्ण सहभागिता एवं सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।सभी स्कूलों व संस्थाओं में आजादी के नायको के चित्र देश भक्ति नारे, लिखी पट्टीकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। समस्त शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्याे/अध्यापकों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन/घटनाओं पर विधिवत प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को पढ़कर सुनाया जायेगा। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में सामान्य ज्ञान, चित्रकला/पेंटिंग, निबंध, भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित विजेता प्रतिभागियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।प्रथम को 10000 रुपए, द्वितीय को 7500 रुपए, तृतीय को 5000 रुपए तथा सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपए धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। जनपद में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्ष पर्यन्त जन सहयोग के साथ कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहेगा। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं 13 से 15 अगस्त तक युक्त होने वाले हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की फोटो वीडियो सेल्फी नमो एप एवं भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए पोर्टल पर भी पर अपलोड क