शाहजहांपुर:- नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छावनी परिषद शाहजहांपुर में श्री सत्यपाल शर्मा जी (भूतपूर्व सैनिक ग्राम पिपरिया खुशाली ब्लॉक निगोही शाहजहांपुर) ने नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छावनी परिषद, आर्य महिला इंटर कॉलेज, यूपीएस हसनपुर, यूपीएस बलेली, यूपीएस गुलमखेड़ा, यूपीएस मूर्छा आदि विद्यालय की 40 छात्राओ नि:शुल्क साइकिल एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल जगबीर जगलान, छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी श्रीमती जिज्ञासा राज, छावनी परिषद के नामित सदस्य श्री अवधेश दीक्षित जी , छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र गंगवार , बलेश मिश्रा, पूर्व सैनिक नेपाल, भी उपस्थित भी रहे। पूर्व में भी श्री सतपाल जी विद्यालय की छात्राओं को अब तक 100 साइकिल प्रदान कर चुके है l विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्रद्धा सैनी ने सत्यपाल जी के इस योगदान की सराहना की और छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अमित आर्य , प्रभाकर , सीमा श्रीवास्तव , सचिन कुमार, अभिषेक वर्मा, भारती सिंह , प्रत्युषा प्रियदर्शी आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।