शाहजहांपुर। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के विरोध में शाहजहांपुर के डॉक्टरों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रधानमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में शाहजहांपुर के डॉक्टरों ने मांग की है कि केंद्र सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक कानून बनाए। ज्ञापन के माध्यम से शाहजहांपुर के डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फंसी दी जाए ताकि महिला डॉक्टर के परिवार को न्याय मिल सके। प्रदेश के आवाहन पर आईएमए के बैनर तले जिलेभर के डाक्टर प्रदर्शन में शामिल हुए। आईएमए के जिला अध्यक्ष डाक्टर विजय पाठक और आईएमए के सचिव डॉक्टर गौरव मिश्रा की अगुवाई में सभी डॉक्टर्स ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन देने बालों में आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर विजय पाठक, आईएमए के सचिव डॉक्टर गौरव मिश्रा, डॉक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर पी.के अग्रवाल, डॉक्टर एस.के मोहन, डॉक्टर रचित मोहन, डॉक्टर विकास टंडन, डॉक्टर रूपेश सेठ, डॉक्टर एपी मिश्रा, डॉक्टर संजीव कनौजिया, डॉक्टर दीपा दीक्षित, डॉक्टर दीपा सक्सेना, डॉक्टर राकेश दीक्षित, डॉक्टर अंकित मेहरोत्रा, डॉक्टर अमिता जैन, डॉक्टर परविंदर सिंह, डॉक्टर आकाश श्रीवास्तव, डॉक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ साथ एमआर एसोसिएशन के मुरारी दीक्षित, असित मिश्रा, मनोज अवस्थी, अरविंद सिंह, अजीत श्रीवास्तव और अनुपम सिंह मौजूद रहे।