शाहजहॉपुर। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि झारखण्ड से मादक पदार्थ की बडी खेप लेकर शाहजहाँपुर आ रहे। एसटीएम व थाना सदर बाजार पुलिस ने रोडवेज बस स्टैण्ड पर से महिला सहित 03 तस्कर सुनीता टुटी पत्नी डीडू मुण्डा नि0 ग्राम हिन्देबा थाना मारग हादा जनपद खूटी झारखण्ड, डीडू मुण्डा पुत्र स्व0 मनीराम मुण्डा नि0 ग्राम हिन्देबा थाना मारग हादा जनपद खूटी झारखण्ड, श्रीपाल सिंह पुत्र स्व0 प्योर सिंह नि0 अमखिरिया थाना बिलसण्डा पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से 03 किलोग्राम फाइन क्वलिटी की अफीम बरामद की गयी जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 03 करोड रूपये है। बरामदगी के आधार पर थाना सदर बाजार पर सुंसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया झारखंड में अपने गांव में ही अफीम की खेती करते हैं यह लोग वहां से अफीम लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इसकी सप्लाई करते हैं वर्ष 2018 में श्रीपाल सिंह अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार होकर जनपद खुटी जेल गया था । इसी दौरान जेल में ही इसकी मुलाकात डीडू मुंडा से हो गई थी । वर्ष 2019 में जेल से छूटने के बाद डीडु व श्रीपाल की आपस में फोन पर वार्ता होती रही। श्रीपाल डीडू से अवैध मादक पदार्थ मंगाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता था। पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये तथ्यो के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।