शाहजहांपुर l रेलवे के प्रवर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह द्वारा आज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया मुरादाबाद से आये सीनियर डीसीएम द्वारा स्टेशन की साफ सफाई व खानपान व्यवस्था को देखा गया लगभग सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त पाई गई नरमू सचिव नरेंद्र त्यागी ने सीनियर डीसीएम से मिलकर साइकिल स्टैंड खोले जाने पे एन्ड यूज शौचालय खोले जाने टीटीई स्टाफ के लिये लॉबी बंनाये जाने व कमर्शियल स्टाफ की कमी को देखते हुए स्टाफ बढ़ाये जाने की मांग की गई इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक ऐके गौतन सीआइटी महेश कुमार मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक त्रिलोक चंद व शाशक पांडये खालिद डीपी सिंह आदि उपस्थित रहे