शाहजहांपुर से दिल दहला देने वाली हैवानियत पूर्ण घटना सामने आई है । जिसमें एक हैवान जीती जाती जिंदगी को जिंदा ही दफन कर देता है। मामला शाहजहांपुर में मोहल्ला बिजलीपुरा के कब्रिस्तान का है जहां कब्र खोदने वाला हबीबुल्लाह बेजुबान मासूम कुत्तों को जिंदा जमीन में दफन कर देता है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कुत्ते और उनके छोटे-छोटे मासूम बच्चों को जिंदा जमीन में गाड़ कर हबीबुल्लाह ऊपर से आग जला देता है। इंसानियत को झकझोर देने वाली इस घटना का पर्दाफाश आज उस समय हुआ जब मोहल्ले की एक कुत्तिया अचानक लापता हो गई। दरअसल कुत्तिया गर्भावस्था में थी और दो एक दिन में ही वह अपने बच्चों को जन्म देने वाली थी मोहल्ले के लोग बताते हैं कि वे लोग उसका ध्यान रखते थे और खाने पीने को भी देते थे। कुतिया के अचानक लापता होने पर उनका संदेह हबीबुल्लाह पर गया । क्योंकि इससे पहले भी कई कुत्तों व उनके बच्चों को वह मार चुका है। लोग बताते हैं कि पेट में बच्चे होने के कारण कुत्तिया अक्सर ज्यादा घूमने फिरने नहीं जाती थी और कब्रिस्तान में धंस चुकी एक कब्र के गड्ढे में अक्सर बैठी रहती थी लोगों ने इस कब्र को जब चुपचाप खोदा तो देखा कि लापता कुत्तिया कब्र में दफन थी और उसकी लाश सड़ चुकी थी। मोहल्ले के लोगों ने चुपचाप कब्र को बंद कर दिया और मीडिया को खबर कि जब पत्रकारों ने हबीबुल्लाह से उसकी हैवानियत के बारे में पूछा तो इंसान के रूप में खड़ा हैवान हबीबुल्लाह अपनी करतूत का बखान करने लगा। देखिए वीडियो में क्या कह रहा है कलयुग का हैवान साथ ही यह भी देखना है कि क्या ऐसी हैवानियत पर पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत हबीबुल्लाह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगी।