जिले की प्राचीन खिरनी बाग रामलीला 30 सितंबर को गणेश शोभायात्रा के साथ शुरू होगी 1अक्टूबर को सती मोह ,शिव विवाह के साथ रामलीला मंचन की शुरुआत होगी इसको लेकर रविवार को रामलीला समिति की एक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंघल के वृंदावन गार्डन स्थित आवास पर समिति के संरक्षक वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री माननीय सुरेश कुमार खन्ना ने समिति को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया गया।
समिति के संरक्षक माननीय सुरेश कुमार खन्ना जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि श्री गणेश शोभायात्रा दिनांक 30 सितंबर 2024 दिन सोमवार को शाम 4:30 बजे गांधीगंज स्थित श्री नरसिंह भगवान मंदिर से प्रारंभ होकर केरूगंज चौराहा, खोया मण्डी, चौक, घंटाघर, बहादुरगंज, सदर बाजार होते हुए रात्रि 8:00 बजे खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुंचेगी। इसके बाद श्री गणेश पूजन, मंच पूजन व हवन होगा तथा विधिवत रामलीला का शुभारंभ होगा।
दिनांक 1अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन नियमित रूप से रामलीला का मंचन सायं 7:00 से प्रारंभ होगा जिसमें रामलीला में संपूर्ण कार्यक्रम को भव्यता एवं दिव्यता के साथ संपन्न करने के उद्देश्य से विभिन्न व्यवस्था समितियों के माध्यम से सम्मानित सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है इसके साथ गणेश शोभायात्रा संपन्न कराने हेतु संयोजक राममोहन वर्मा कोऑर्डिनेटर ऋषि कपूर,रामचंद्र सिंघल,वेद प्रकाश मौर्य,राजनारायण, हितेश अग्रवाल, अनूप गुप्ता, कुणाल अग्रवाल,चंद्रमणि गुप्ता एवं राजगद्दी शोभा यात्रा हेतु संयोजक वीरेंद्र पाल सिंह यादव ,जेपीएस राठौर, सुरेंद्र सिंह सेठ ,ऋषि कपूर ,वेद प्रकाश मौर्य ,विजय तुली, रोमी आनंद ओ पी वर्मा, जय सिंह यादव, राम मोहन वर्मा सचिन बाथम दिव्यांग सिंघल, रमाकांत मिश्रा एवं मेला स्थल लाइट एवं साउंड आदि व्यवस्था राजीव कपूर, अजय अग्रवाल एवं कैंप कार्यालय संजीव सक्सेना कन्हैया ,रोमी आनंद डॉ० सत्य प्रकाश मिश्रा , वेद प्रकाश मौर्य, के के गर्ग एवं मेला टेंट आदि की व्यवस्था हेतु वीरेंद्र पाल सिंह यादव ,विनोद अग्रवाल ,प्रेम नारंग ,अवनीश शर्मा, कृष्ण गोपाल बिन्नू, चंद्रमणि गुप्ता एवं दैनिक आरती व्यवस्था हेतु मनीष खन्ना, नितेश गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा गुरु, नीरज बाजपेई, मुकेश राठौर आशीष गुप्ता ,अतुल अग्निहोत्री राहुल खन्ना आदि को जिम्मेदारी समिति द्वारा दी गई है। इसके अतिरिक्त धन संग्रह की जिम्मेदारी राम मोहन वर्मा ,सुरेंद्र सेठ ,जवाहर रस्तोगी,
वेद प्रकाश मौर्य, राज नारायण गुप्ता प्रणव वशिष्ठ दीपक शर्मा ,अजय गुप्ता अंशुमन अग्रवाल, हरिओम मिश्रा राम सागर पाल ,उमाशंकर गुप्ता कुलदीप गुप्ता ,राधा रमन अग्रवाल , विजय तुली, प्रमोद कपूर, विनोद कपूर मुकेश गुप्ता ,रोहित गुप्ता आदि को दी गई है।
समिति के संरक्षक माननीय श्री सुरेश कुमार खन्ना वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री जी ने सभी जनपद वासियों, समिति के पदाधिकारियों ,कार्यकारणी सदस्यों से श्री गणेश शोभा यात्रा में बढ़ -चढ़कर सम्मिलित होने के साथ- साथ विभिन्न स्थानों पर आरती-पूजन,भोग एवं पुष्प वर्षा से स्वागत कर सफल व सुंदर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने एवं दशहरे के अवसर पर मेले में हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होने का आग्रह /निवेदन किया।
विनोद अग्रवाल के संचालन में संपन्न हुई बैठक अजय यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ,ब्लाक प्रमुख श्री दत्त शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख राजाराम, शेखर रस्तोगी अशोक अग्रवाल, प्रणव वशिष्ठ ,सभापति केंद्रीय उपभोक्ता भंडार मुकेश राठौर , सुबोध चन्द्र सेठ, अरुण गुप्ता, अवधेश दीक्षित, संजीव राठौर , सुनील सिंघल, कुलदीप सिंह दुआ, के सी खन्ना, डॉ सत्य प्रकाश मिश्रा, अरुण खंडेलवाल, ब्लॉक प्रमुख मुनीश्वर सिंह ,नारायण दास अग्रवाल, किशोर गुप्ता, गिरीश चोपड़ा, संजय चोपड़ा, डॉ रोहित चौधरी, अल्पना श्रीवास्तव, अनिल बाजपेई ,डॉ रवि मोहन तथा कार्य समिति के समस्त गणमान्य सदस्य एवं नगर के कई भाजपा पार्षद मौजूद रहे।