शाहजहाँपुर। हज़रत अहमद तूर खां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स खलील गर्बी स्थित बड़ी मस्जिद में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान जायरीन ने मजार शरीफ पर गुलपोशी व चादरपोशी की।
महफ़िल का आगाज पवित्र कुरआन की तिलावत से हुआ। हाज़रीन को संबोधित करते हुए मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ मोहम्मद जाहिद ने हज़रत अहमद तूर खां के गुणों और उत्कृष्टताओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि हज़रत अहमद तूर खां ने अपनी हयात को अल्लाह और रसूल के हुक्म के मुताबिक ज़िंदगी को गुज़ारा। उन्होंने लोगों से औलिया ए किराम के नक्शे कदम पर चलते हुए कामयाब ज़िन्दगी गुजारने की ताकीद की। हाफिज कासिम अख़्तर वारसी, मौलवी सुहैल बरकाती, शाहनवाज क़ादरी, रमीज ने नात व मनकबत पेश की। कुरआन ए पाक की आयतें पढ़कर साहिब ए उर्स हज़रत अहमद तूर खां को इसाले सवाब किया गया। अंत में हाजी मुजीब खां ने कौम व मिल्लत की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की। सलातो सलाम के बाद उपस्थित लोगों में तबर्रुक बांटा गया। इस मौके पर रऊफ खां, अनीस खां, पप्पू भाई, फतेह यार खां हनीफ, राशिद हुसैन राही, डा. इरशाद हुसैन, अफवान यार खां, मोहम्मद अहमद बरकाती, शकील भाई,‌ अरबाज हुसैन, दिलशाद हुसैन, अनस हुसैन, सादिक हुसैन, सुल्तान भाई, हसनैन खान, मुबारक, मोहम्मद फरमान,‌ अब्दुल वाहिद, हैदर, नेहाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे। उर्स संयोजक इरशाद हुसैन व अफवान यार खां ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किय