पुवायां/शाहजहांपुर:- भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) ने आज ग्राम समुलिया निकट आदर्श धर्म कांटा शाहजहांपुर रोड पुवायां स्थित अपने जिला कार्यालय में जनपद भर से आए विभिन्न किसानों की जन समस्याएं सुनी जिनको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कश्यप ने कहा की इन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा ताकि तत्काल उक्त जन समस्याओं का निस्तारण हो सके जन समस्याओं का निस्तारण न होने पर यूनियन उन्होंने ने कहा कि आगामी समय में एक बड़ा आंदोलन करने पर वे बाध्य होंगे वही इस मौके पर रेहान खां निवासी ग्राम समुलिया पुवायां को भारतीय किसान यूनियन सरकार का युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा आशा की गयी कि वे आने वाले समय मे पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे इस मौके पर पार्टी किया बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे