पुवायां/शाहजहांपुर:-क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन ज़ोरो पर खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि धड़ल्ले से पुवायां के मुख्य चौराहे राजीव चौक से मिट्टी भरी ट्रालियों द्वारा खनन किया जा रहा है तो वही मुख्य चौराहों पर तैनात सिपाही कर्मी इन्हें रोकने ही हिम्मत नही जुटा पाते यह एक बड़ा प्रश्नचिह्न बनता हैं कि आख़िर कैसे स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे बड़े पैमाने पर अवैध खनन जारी हैं और तंत्र सोया हुआ है कि बाबत जब हमसे एसएचओ पुवायां से जानकारी करने की कोशिश की तब प्रतिउत्तर मे उन्होंने कहा कि शायद मिट्टी का खनन करने की अनुमति प्राप्त है किंतु वह स्पष्ट नही बता सकते उन्होंने कहा आप इस बारे में उच्चाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर लीजिए वही एसडीएम पुवायां से इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई तब उनसे संपर्क स्थापित नही हो सका फिलहाल दिन-रात मिट्टी का अवैध खनन जारी हैं जिससे पर्यावरण का निरंतर क्षरण हो रहा है।