शाहजहांपुर पं०राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में मिशन शक्ति फ़ेज़ 3 के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण प्रशिक्षण शिविर का आज पहला दिन। चिकित्सा महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार के उत्तम मार्गदर्शन व CMS डॉक्टर ए॰यू॰पी॰ सिन्हा के सहयोग एवं डॉक्टर पूजा त्रिपाठी पाण्डेय के कुशल निर्देशन में पुनः तीसरी बार महिलाओं को समाज के हर छेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में सर्वप्रथम महिलाओं में निडरता एवं साहस के भाव को विकसित करने के लिए सेल्फ़ डिफ़ेन्स में लाठी चलने का प्रशिक्षण – राष्ट्र सेविका समिति, शाहाजीपुर द्वारा दिया गया। उसके उपरांत नर्सिंग स्टाफ़ को कम्प्यूटर की जानकारी व उसका सम्यक् इस्तेमाल डॉक्टर श्वेता जयसवाल ने दी। महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस शिविर की महत्वत्ता बताते हुए चिकित्सा महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ० पूजा त्रिपाठी पाण्डेय ने नर्सिंग समवर्ग का उत्साहवर्धन करते हुए महिलाओं के मौलिक अधिकारों की जानकारी दी।
प्रशिक्षण शिविर में श्रीमती अनुराधा आर्य एवं नर्सिंग स्टाफ़ उपस्थित रहे।