मानसिक आघात पहुंचा! सैफ नामक युवक पर आरोप लगाया कि इससे पूर्व की कई वार इस प्रकार घण्रित कृत कर चुका है और मना करने पर धमकी देता है!सभासदगंणो ने तिलहर कोतवाल संजय सिंह को तहरीर देकर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि चार दिन में उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो कोतवाली गेट पर समस्त सभासद धरना प्रदर्शन को मजबूर होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी! इस दौरान सभासद मो० फारुक़, रुकसाना, अफजाल खाँ, दिलीप कुमार, पवन कुमार, मो० ताहिर, श्रीमती मीना, आलोक सिंह, शहजाद हुसैन, श्रीमती राखी गुप्ता, हारून खाँ, चाँद बाबू, श्रीमती संगीता, एडवोकेट ऋवण कुमार सिंह अध्यक्ष युवा बार एसोसिएशन, श्रीमती रजिया खानम सहित दर्जनो सभासद और सभासद पति मौजूद रहे!