नही तो वोट नहीं रोड नही तो वोट नही नारो की गूंज सुनाई दे रही है बहती खन्नौत नदी और उसकी जल धारा को लेकिन पीड़ितो की पुकार जिला प्रशासन को रत्तीभर सुनाई नही दे रही है! महानगर के बीच स्थित कालोनी वासी अपनी कालोनी की सड़क बनवाने के लिए कई महीनो से परेशान हैं लेकिन उनकी ओर से प्रशासन ने कानो में तेल डाल लिया जबकि भारतीय जनता पार्टी की सत्ता सरकार के एक मंत्री दूसरे सांसद और तीसरे बिधायक होने के बाद शहरवासी को नदी के बहते जल में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं!
मामला नगर की इन्द्रा कालोनी की एक सड़क का है जिसके निर्माण को लेकर कालोनी वासियों को इस तरह के प्रदर्शन का नया और खतरनाक तरीका निकालना पड़ा! समाज सेवी सलमान के नेतृत्व में दर्जनो महिलाए एंव दर्जनो पुरुष अपनी मांग को लेकर शहर की खन्नौत नदी के बहते पानी में धरना प्रदर्शन करने लगे लेकिन पूरा दिन गुजरने के बाद भी किसी अधिकारी ने सुध नही ली जबकि मौके पर एलआईयू जरूर पहुंचे!