पं०राम प्रसाद विस्मिल पार्क के पास गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन पर लगा टान्सफार्मर पर एक मंद बुद्धि व्युक चढ़ गया । पुलिस को सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर पहुँचा । तथा सूचना देकर बिजली की लाइन का सटडाउन कराया गया । मौके पर काफी भीड़ लग गयी । सूचना पाकर बिजली विभाग के कर्मचारी,व दमकल की गाडी मौके पर पहुँची । तथा ट्रान्सफार्मर पर चढ़े मंद बुद्धि युवक को सीढी़ लगाकर बडी मुशकिल से नीचे उतारा गया । युवक को उतारते समय सीढ़ी भी टूट गयी । जिससे मंद बुद्धि युवक व बिजली विभाग के कर्मचारी गिरते बचे ।