। लेकिन आप सब की दुआ से इंशाअल्लाह जल्द ठीक हो के आप सब के बीच आऊंगी। मुझे पता है कि बहुत सारे क्षेत्र में कार्यक्रम हैं, बहुत लोगों को इंतज़ार है, अल्लाह से दुआ करिए जल्द अपने लोगों की सेवा करने अपनों के बीच आऊंगी। अभी बहुत कुछ करना है, बहुत सपने पूरे करने,कुछ अधूरे काम रह गए हैं, अभी तो अल्लाह को बहुत काम लेना है। मेरी गैर मौजूदगी में बहुत सी साजिश की जायेंगी ,लेकिन मुझे यकीन है कि मुझे मोहब्बत करने वाले हर साजिश का मुँहतोड़ जवाब देंगे। इस हिन्दू मुस्लिम में देश को बांटने वाले बता दूं कि मैं एक हिन्दुस्तानी मुसलमान हूं, लेकिन मेरे पास जो बैठे हैं ये मेरे मुंह बोले भाई हिंदू जाठ हैं, मुझे गुड़िया बोलते हैं। मेरे सगा भाई नहीं है कोई, इकलौती हूं लेकिन राकेश भइया मेरे सगे भाई से भी ज्यादा सेवा में लग जाते। अपनी गुड़िया की बीमारी की खबर सुनते ही सारा काम धाम छोड़कर भागे चले आते हैं। और फोटो खींचने वाला भी मेरा स्टाफ से ब्राह्मण है। पता नही कौन लोग नफरत फैलाते हैं, हमारा काम तो मोहब्बत का पैग़ाम फैलाना है तो जब तक जान है फैलाऐंगे।
दुआ करिएगा जल्द ठीक हो के अस्पताल से अपनी पटियाली विधानसभा पहुंच जाऊं। सुना कि बहुत से लोग परेशान हैं और हमसे मुलाकात और बात नहीं हो पा रही, इसलिए आप तक मेरा संदेश पहुंच जाए और आपकी दुआ शायद मेरे काम आ जाए बस आज के लिए इतना ही आपकी नाशी