शाहजहांपुर के विकासखंड क्षेत्र सिंधौली की ग्राम पंचायत मुड़िया पमार में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद शाहजहांपुर के पूर्व जनप्रिय सांसद व एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री मा. मिथिलेश कुमार जी मौजूद रहे। दर्जा राज्यमंत्री मा. मिथिलेश कुमार जी ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी बच्चों को दर्जा राज्यमंत्री मा. मिथिलेश कुमार जी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री मा. मिथिलेश कुमार जी ने कहा की ऐसी आयोजित प्रतियोगिता के कारण हम सभी को इन नए उभरते प्रतिभाओं से परिचित होने का मौका मिलता है। ऐसे प्रतियोगिताओं की वजह से बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है। ऐसी प्रतियोगिता आयोजित होती रहना चाहिए। वह प्रतियोगी जो इस प्रतियोगिता में विजई हुए हैं वह बधाई के पात्र हैं। और जो प्रतियोगी किसी कारण बस इस प्रतियोगिता में विजय नहीं हो पाए हैं उन्हें बिलकुल भी निराश नही होना है। बल्कि और डटकर मेहनत करनी है। इस दौरान कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण देव यादव, वरिष्ठ न्याय पंचायत प्रभारी प्रद्युमन सिंह, ग्राम प्रधान तारावती, मंडल उपाध्यक्ष सिंधौली तपेश गुप्ता, प्रीति गुप्ता , शरद चंद्र गुप्ता समेत तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।