शाहजहॉपुर। पेराई सत्र 2021-22 के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने किसान सहकारी चीनी मिल लि0 पुवायां में फीता काट कर उद्धाटन किया। किसान सहकारी चीनी मिल पुवायां में हवन, बैल पूजन, कांटा व बांट पूजन का कार्यक्रम परंपरागत ढंग से सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने मिल के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिल गेट पर बैलगाड़ी से अपनी उपज लाने वाले पुवायां के किसान की बैल गाड़ी का माल्यार्पण एवं किसान को उपहार भेंट कर स्वागत किया। बैलगाड़ी के बैलों की पूजा कर उन्हें गुड़ खिलाया। जिलाधिकारी ने पुवायां के उप जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों के साथ मिल गेट पर आई प्रथम ट्रॉली व बैलगाड़ी की तौल कराकर किसानों को तौल पर्ची प्रदान की। इसके बाद डीएम ने मिल हाउस, ब्वायलर, ब्वायलिंग हाउस, ड्रायर हाउस का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों से मिल के संचालन, उत्पादन व गन्ना आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी गन्ना तौल केंद्र पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही तौल केंद्रों पर किसानों के लिए मानक के अनुसार समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इस मौके पर विधायक चेतराम, मिल संचालक समेत अन्य लोग मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि तिलहर और पुवायां में कॉपरेटिव सेक्टर की चीनी मिलो को राष्ट्रीय स्तर का पुरूस्कार मिला है। उन्होने कहा की जनपद के लिये यह उपलब्धि है कि सहकारिता क्षेत्र की दोनो चीनी मिलों को उत्कृष्ट उत्पादन के लिये राष्ट्र स्तर का पुरूस्कार मिला है।