शाहजहाँपुर। गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम सरकार की प्रतिबद्धता है। एक ही समारोह में जोड़ों का विवाह गरीबों के कल्याण के प्रति राज्य और केंद्र सरकार की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह बात प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंन्त्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने ओसीएफ रामलीला मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्र के दौरान कही। इस मौके पर पात्रता के आधार पर चिन्हित किए गए हिन्दू 540 एवं मुस्लिम 60 जोड़ों की विधि विधान, रीति रिवाज के अनुरूप कुल 600 जोड़ों की एक ही मंडप में विवाह संपन्न कराया गया। कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद श्री अरुण कुमार सागर, एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री श्री मिथिलेश कुमार जी, विधायक तिलहर श्री रोशन लाल वर्मा, विधायक कटरा श्री वीर विक्रम सिंह, विधायक पुवायां श्री चेतराम, विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकी, पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री हरिप्रकाश वर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री एस आनंद, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज से ये दंपती अपने नवजीवन की शुरूआत करेंगे। इनके दांपत्य जीवन में अपार खुशियां हो, यही मेरी कामना है। उन्होंने नव दंपत्तियों से अपील की कि मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना का अपने आसपास के क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें, जिससे कि अन्य लोग भी इस योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत 51 हजार रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से खर्च किए जाने का प्रावधान है, इसमें 35 हजार रुपये वधू के खाते में, 10 हजार रुपये का विभिन्न प्रकार का सामान एवं 6 हजार रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से आयोजन खर्च में शामिल है।एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री मा श्री मिथिलेश कुमार जी ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। ऐसे व्यक्ति जो गरीबी के कारण अपनी बेटियों के विवाह करने में सक्षम नहीं हैं, आर्थिक बाधा के कारण दिक्कत आ रही थी, ऐसे गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार खुद कर रही है, जोकी ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार को अपनी बेटी के विवाह हेतु कर्ज लेने व जमीन गिरवी रखने की जरुरत नहीं है। अब प्रदेश की सरकार गरीब परिवार की बेटी की शादी कराने की जिम्मेदारी निभा रही है। कार्यक्रम का संचालन श्री इंदु अजनबी द्वारा किया गया।