.शाहजहांपुर। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आज पैनाबुजुर्ग में ईएसआईसी अस्पताल का शिलान्यास कर भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत 421 बालक एवं बालिकाओं को साईकिल, 401 छात्रों का छात्रवृत्ति स्वीकृति/ प्रमाण पत्र वितरित किया। इसी क्रम में उन्होंने शिशु हितलाभ योजना के तहत 333 शिशु एवं 60 बालिका आशीर्वाद तथा 69 कन्या विवाह सहायता एवं 74 मृत्यृ एवं विकलांगता सहायता व 70 निर्माण कामगार अन्त्येष्टि कुल 1428 लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सांसद अरूण कुमार सागर, जिला पंचायत अध्यक्षा ममता यादव, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकी, एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।