। शाहजहाँपुर। बोर्ड परीक्षा 2020 में प्रदेश स्तर व जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले जनपद शाहजहाँपुर के 21 छात्र/छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा टेबलेट एवं धनराशि का वितरण राजकीय इण्टर कालेज, शाहजहाँपुर में जनपद के जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व एस0 पी0 श्री एस0 आनन्द तथा लोकप्रिय विधायक ददरौल, श्री मानवेन्द्र सिंह द्वारा सयंुक्त रूप से किया गया।
प्रदेश स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के छात्र श्री अरशद इकबाल पुत्र श्री वसीम सिद्दीकी, पं0 रामनाथ मिश्र हायर सेकेण्ड्री अल्लागंज शाहजहाँपुर को 1.00 लाख रू0 धनराशि का चेक व एक टेबलेट पुरूस्कार के रूप में दिया गया। जनपद में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 के 20 छात्र/छात्राओं को 21.00 हजार रू0 की धनराशि का चेक व एक-एक टेबलेट पुरूस्कार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक शाहजहाँपुर, सहसंयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज शाहजहाँपुर आदि उपस्थित रहें।