सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने गांव नागरपाल जाने वाले मार्ग से पश्चिम, आम के बाग में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री संचालक रचित कुमार निवासी ग्राम भमौली थाना कांट को गिरफ्तार किया गया, उसके कब्जे से बड़ी संख्या में बने-अधबने अवैध तमंचे, पौनिया व कारतूसों सहित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए। रचित का साथी वीरेन्द्र उर्फ विन्दा निवासी ग्राम हीरपुर थाना कांट फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी रचित ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी के साथ आम के बाग में रात्रि में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करता है तथा सेहरामऊ दक्षिणी एवं आसपास के क्षेत्र में 5 से 6 हजार रूपये में अवैध तमंचे की बिक्री करता है। फरार अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ विन्दा पूर्व में 3 बार अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने में जेल जा चुका है