रामगंगा नदी के किनारे कछुआ व जल संरक्षण संबंधित एक गोष्ठी का आयोजन वन विभाग द्वारा WWF के सहयोग से किया गया जिसमें WWF से डॉ आलम, रामौतार, वन विभाग के SDO, जलालाबाद का रेंज स्टाफ व ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शाम के समय मुख्य विकास अधिकारी श्री एस बी सिंह, आईआईए के चेयरमैन श्री अशोक अग्रवाल तथा DFO आदर्श कुमार द्वारा 35 नवजात कछुओं का विमोचन रामगंगा नदी में किया गया।