शाहजहांपुर थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने रात्रि मे अभियान चलाकर पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है जिनका विबरण इस प्रकार है मुनेश कुमार उर्फ बाबा पुत्र रामकिशोर निवासी मो.नईबस्ती,सचिन,नितिन पुत्रगण लौंदूलाल निवासी नईबस्ती,गुड्डू पुत्र फकीरे निवासी मिश्रीपुर,फैजान पुत्र अजीम निवासी गढ़ी गाड़ीपुरा जिनको न्यायालय भेजा गया।
इस मौके पर पुलिस टीम में
थाना रामचन्द्र मिशन प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार, उ.नि.रामफल सिहं, कां उपदेश सिहं, विवेक कुमार सिहं,राजकुमार, गीतम सिहं मौजूद रहे।