शाहजहाँपुर । सिंधौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता के सहयोग से सीतापुर आंँख अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने कैंप का आयोजन किया। जहां मरीजों की आंखों की जांच पड़ताल की गई। जिसमें भटपुरा रसूलपुर के साथ साथ पड़ोस के अन्य ग्रामों के भी लोगों ने अपनी आंँखों का चेकअप कराया। जिसमें 50 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद निकला जिन्हें अस्पताल के डॉक्टर अपने साथ बसों के द्वारा सीतापुर ले गए। जहां इनका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। और आने-जाने खाने पीने की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी। उसके बाद सीतापुर अस्पताल से बस घर तक छोड़ने भी आएगी। इस कैंप का आयोजन प्रधान संघ के अध्यक्ष और भटपुरा रसूलपुर के प्रधान अनिल कुमार गुप्ता के सहयोग द्वारा कराया गया। कैंप में डॉक्टर पंकज कुमार मौर्य, पैरामेडिकल स्टाफ अभिषेक द्विवेदी, रजीत सिंह, शिफा खानम, अनामिका शाक्य, आकाश जायसवाल, गोविंद प्रसाद, रोहित श्रीवास्तव, सनी राज, कैंप इंचार्ज राम किशोर शुक्ला आदि सभी मौजूद रहे।