शाहजहाँपुर विधानसभा 2022 की लेकर चुनाव आयोग की गाइडलाइंस को लेकर आज शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिला प्रशासन चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन कर रहा है। नामनांकन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। जनपद में आचार संहिता लागू होते ही अपराधियों पर कार्यवाही शुरू हो गयी है साथ ही शांति भंग की आशंका के चलते ऐसे लोगो को पाबंद भी किया जा रहा है। चुनाव के दौरान शराब की बिक्री को भी चेक किया जा रहा है। तो वहीं डीएम ने यह भी बताया कि शांति व्यवस्था भंग की आशंका में जिन लोगो को पाबंद किया जा रहा है उनमें पुलिस मित्र भी शामिल हैं इस पर उन्होंने पुलिस को निर्देश दिये हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। पेड न्यूज को लेकर भी चुनाव आयोग की गाइडलाइन के बारे में डीएम ने जानकारी दी जिलाधिकारी ने बूस्टर डोज लगाने कुछ ज्यादा से ज्यादा लगाने के लिए कहा जो भी कर्मचारी अधिकारी चुनाव ड्यूटी में लगे हैं उन्हें शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होना चाहिए इस बार चुनाव आयोग ने नई विविधता की है कोविड-19 देखते हुए प्रत्याशियों को नामांकन के लिए ई सुविधा दी गई है। बैठक में तमाम पत्रकार व अधिकारी मौजूद रहे।