यू पी के शाहजहांपुर कटरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक राजेश यादव का डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान देखते ही बन रहा है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी हो या फिर बूंदाबांदी सुबह 8 बजे से से रात्रि 8 बजे तक प्रत्याशी राजेश यादव बिना थके बिना रुके मतदाताओं से डोर टू डोर जनसंपर्क करने में निरंतर सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा आज शनिवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ खुदागंज ब्लॉक के तमाम गांव का भ्रमण कर घर घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगे गए।
पूर्व विधायक राजेश यादव ने आज अपने चुनावी प्रचार की औपचारिक तौर पर शुरुआत अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। तदोपरांत उन्होंने जगह जगह जाकर डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर अपने लिए वोट मांगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार बनेगी क्षेत्र में खुशहाली आएगी, विकास के कार्य होंगे, युवाओं के हित में कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, मजदूर, किसान, युवा, व्यापारियों और महिला विरोधी सरकार है। अर्थात अब समय आ गया है जब हम सब मिलकर किसान भाइयों को साथ लेकर इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर ही चैन की नींद सोने का आज संकल्प ले ही ले।