बस्ती। जिले के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बसपा से हर्रैया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजकिशोर सिंह समेत 35 लोगों पर परशुरामपुर पुलिस ने कोविड गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए प्रशासन स्तर से गठित उड़नदस्ता के प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया की तहरीर पर की गई है।
उड़नदस्ता प्रभारी की ओर से दी तहरीर में बताया गया है कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर में शनिवार की देर रात शाम पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह अपने काफिले के साथ दिनेश कुमार वर्मा के घर पहुंचे। उनके 30-35 समर्थक भी थे। धारा 144 लागू होने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किसी ने मास्क नहीं पहन रखा था और न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया गया। थाना प्रभारी परसरामपुर आलोक सोनी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी राजकिशोर सिंह, दिनेश कुमार वर्मा व 33 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।