शाहजहांपुर:-नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा होली पर्व पर सराय काईयां से निकलने वाले लाट साहब जूलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया। होली पर्व पर नगर क्षेत्र के मो0 सराय काईयां से निकलने वाले लाट साहब के जूलूस मार्ग का निरीक्षण कर नगर निगम के संबन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि नगर क्षेत्र में निकलने वाले लाट साहब के जूलूस मार्गो पर विषेश सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव कार्य के साथ-साथ लाट साहब के जूलूस मार्गो पर पड़े ईट, पत्थर इत्यादि प्रकार की चीजों को भी हटवाया दिया जायें, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सकें। नगर आयुक्त महोदय द्वारा नगरवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने, नगर में प्रकाश व्यवस्था को दुरस्त रखने एवं नगर क्षेत्र में टूटी-फूटी पूलिया व सड़क को भी ठीक कराये जाने तथा लाट साहब के जूलूस मार्गो पर बेरीकेटिंग का कार्य कराये जाने हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ अधिशासी अभियंता निर्माण आशीष त्रिवेदी, सहायक अभियंता निर्माण विपुल कुमार, सहायक अभियंता जलकल विभाग से प्रेमचन्द आर्य एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहें।