शहजहाँपुर// मीरानपुर कटरा कस्बा स्थित खानकाहे कलीमिया के पाँच दिवसीय उर्स के समापन के मौके पर कब्बालो ने सूफ़ियाना कलाम से जायरीनों को आनन्दविभोर कर दिया है।सज्जादा नशीन ने मुल्क एवँ कौम की खुशहाली व यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों की सलामती के लिए दुआएँ की हैं।
गुरुवार को प्रातःख़ानक़ाह में कुरआन ख्वानी के बाद ग्यारह बजे कुल शरीफ़ की महफ़िल किरत से शुरू हुई है।
मदरसा चिश्तिया के छात्रों ने मनकबत और नातिया कलाम पेश किए।और दुरूद ओ सलाम का नज़राना पेश किया गया।
कुल की महफ़िल में खानदान ए चिश्त अहले बाहिश्त का शिज़रा पेश किया गया।और खानदान ए चिश्त के बुजरगाने दीन औलिया ए कराम के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया है। कुल शरीफ़ में महफ़िल ए समा कब्बाली का शुभारम्भ फ़ारसी इस नातिया कलाम से हुआ।बारऔ घी के दीएना भइय्यले आमना के ललना।।आज अब्दुल्ला के आँगन में हुरैंईयं नाचैईयँ छमा छम ।।कब्बालो ने यह कलाम तक़रार के साथ पेश किया है।मन कुंन्तो मौला अली अली ।।इसके बाद कब्बालो ने जायरीनों की पसँद पर पीराने पीर की शान में इस मनकबत को पेश करके आनन्द विभोर कर दिया।जग राज को ताज तोरे सर है।मुझको न शाहे दूसरा जाना।।बरसन हारे रिम झिम रिम झिम।दो बून्द इधर भी गिरा जाना।।इस कलाम पर कब्बालो को नजराना पेश करने के लिए जायरीन की भीड़ उमड़ पड़ी।मेरे दूल्हा मियाँ का रँग देखो सखी।रँग बरसत है कैसा सुहाना।रँग बरसत है।दूल्हा मियाँ के घर ।इस कलाम पर कब्बालो को बहुत ज्यादा नज़राना पेश किया गया है।मैंने पीर पायो निजामुद्दीन औलिया।अलाउद्दीन औलिया दूल्हा मियाँ औलिया।।अन्त में सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद मसऊद अहमद कलीमी चिश्ती क़ादरी ने मुल्क एवँ कौम की खुशहाली के लिए दुआ की।सज्जादा नशीन ने उक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों की सलामती के लिए भी दुआ की है।इस दौरान विधानपरिषद सदस्य अमित यादव रिंकू पूर्व विधायक राजेश यादव डॉ असद अहमद कलीमी पूर्व चेयरमैन समी खां राजेश कश्यप मिर्जा अज़ीम बेग फुन्दन खां याकूब अंसारी राजीव गुप्ता श्याम गुप्ता अनवर जमाल कलीमी तनवीर हसनी इस्माईल खां डॉ अरशद खां इक़बाल खां जब्बार खां फ़ैज़ खा डॉ ज़ुबैर खां इमाम ख़लील अहमद कलीमी ठाकुर कुँवर सिँह कलीमी सहारनपुरी राजू गुप्ता राजीव कुमार सिंह दिनेश कुमार शर्मा समेत गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की है।उर्स शरीफ़ में सबसे ज्यादा जायरीन विहार पश्चिम बंगाल झारखंड दिल्लीराजिस्थान से शामिल हुए हैं।