सेल्फी लेने का शौक ज्यादातर लोगों को होता है। खासकर जब हम स्टाइलिश नजर आते हैं या अच्छी तरह रेडी होते हैं, तो हमारा मन सेल्फी क्लिक करने का करता है लेकिन मेकअप से जुड़ीं कुछ ऐसी गलतियां है, जो आपकी सेल्फी का सत्यानाश कर सकती हैं, इसलिए भूलकर भी ये मेकअप डिजॉस्टर न करें।
स्किन टोन के हिसाब से मिसफिट फाउंडेशन
आजकल फोन कैमरे में इतने फिल्टर लगे होते हैं कि फाउंडेशन की जरूरत ही नहीं पड़ती लेकिन सेल्फी लेते हुए आपके चेहरे पर कितना फाउंडेशन या मेकअप की लेयर है, इसका अंदाजा हो जाता है इसलिए अगर आप सेल्फी लेने वाले हैं, तो भूलकर भी स्किन टोन से अलग फाउंडेशन न लगाएं।
लिपस्टिक बहुत ज्यादा डार्क न रखें
सेल्फी में बेहद करीब से आपकी फोटो आती है। खासकर जब आप सोलो सेल्फी क्लिक करते हैं, इसलिए लिपस्टिक का शेड थोड़ा लाइट ही रखें। डार्क कलर लिपस्टिक सेल्फी में अलग से हाइलाइट होकर आपकी सेल्फी अटपटी बना देगी।
हेयर बन, जेल या ऑयल को कहें न
आप सेल्फी क्लिक कर रहे हैं, तो नीट हेयर बन न बनाएं। इसके अलावा जेल या ऑयल को भूलकर भी अपने बालों में न लगाएं, इससे आपका चेहरा मोटा या भारी नहीं आएगा। खासकर अगर आपका चेहरा गोल है, तो बालों को न बांधें।
स्टाइलिश चश्मा
आप अगर सेल्फी लेने के लिए मेकअप के लिहाज से रेडी नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि कोई भी स्टाइलिश चश्मा लगा लें, इससे आपकी सेल्फी बहुत ही स्टाइलिश आएगी।
कैट आईलाइनर
सेल्फी क्लिक करते हुए कैट आईलाइनर जरूर लगाएं। इससे आपकी आंखें हाइलाइट होंगी। कैट आईलाइनर आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देता है इसलिए कोशिश करें कि सेल्फी क्लिक करने से पहले आईलाइनर लगा लें।