शाहजहांपुर, 25 यू पी एनसीसी बटालियन के निर्देशन में एस एस कालेज के कैडेटों द्वारा गर्रा नदी के घाट पर पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में एनसीसी के 60 कैडेट्स व एनसीसी अधिकारियों तथा भूतपूर्व कैडेटों द्वारा भाग लिया गया तथा नदी के घाट से काफी मात्रा में प्लास्टिक एवं कचड़े को हटाया गया। इसी दौरान आम जनमानस को जागरूक करने के लिए एस एस कालेज गेट से एक रैली को प्राचार्य डाॅ अनुराग अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली के दौरान प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया गया। इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए एनसीसी केयरटेकर डाॅ आलोक कुमार सिंह ने कहा कि पुनीत सागर अभियान का लक्ष्य, स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को नदी तटों की सफाई की जरूरत के प्रति जागरूकता का संदेश देना और जलस्त्रोतों को साफ-सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त करना है। डाॅ आलोक ने कहा कि एक पखवाड़े तक चलने वाले इस अभियान के दौरान एनसीसी कैडेट आम जनता, पर्यटकों, स्थानीय दुकानदारों / विक्रेताओं और तटीय क्षेत्रों के मछुआरों के साथ बातचीत करेंगे ताकि नदी तट पर कूड़े के दुष्प्रभाव और पर्यावरण पर इसके प्रतिकूल हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। इस कार्यक्रम में 25 यू पी बटालियन के बीएचएम सरबन सिंह, सूबेदार रणवीर सिंह, कोमल गुप्ता, प्रिया, काजल,आंशिका , आरती, शिखा, प्रियांशी, गोपाल, शिवम,हार्दिक, अनमोल, अमित, विपिन सहित 60 कैडेट उपस्थित रहे.