आज ज़िलाप्रशासन के एक बड़े लापरवाह कर्मचारियो की वज़ह सें ईश्वर की कृपा सें आज एक बहुत ही बड़ा दर्दनाक और बेहद ही गंभीर हादसा होने सें बाल-बाल बचा,स्कूल बस अचानक ठेकेदारो द्वारा रोज़ा क्षेत्र में खोदे गए,एक गड्ढे में जा घुसी।क़रीब 11000/वोल्टेज की लाइन का खम्बा टूटते-टूटते बचा,बस के अंदर थे,स्कूली के सभी बच्चे इसी तरह सें शहर के ज़ेल रोड पर केरूगंज सें मंडी सड़क दो दिन सें ख़ुदी पड़ी है।कृपया कर,जल्द ही इसमे पाइप डालने के बाद सीधा मरम्मत भी कराते चले।