शाहजहांपुर | जनपद में घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई। शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में मातारानी के दर्शन के लिए भक्त लाइन में लगे नजर आए। पहले दिन मां शैलपुत्री की अराधना की गई। शहर के कालीबाड़ी, मां दुर्गा, बाबा विश्वनाथ मंदिर, फूलमती मंदिर आदि में श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर दर्शन किए। मंदिर के बाहर प्रसाद, चुनरी आदि की दुकानों पर खरीदारी के कारण जाम जैसी स्थिति रही। वहीं घरों में पूर्ण विधि विधान से घट स्थापना की गई। इस दौरान मंदिरों के बाहर पुलिस मुस्तैद नजर आई। महिला पुलिस महिलाओं की लाइन लगवाती रहीं।