शाहजहांपुर | शालमी मदरसा जलालनगर में रिज़ल्ट वितरण कार्यक्रम हुआ जिसमें विधालय के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कक्षा एक मे प्रथम श्रेणी अदीबा,द्वितीय ज़बान,तृतीय अरफिया, कक्षा दो में प्रथम नाहिद,द्वितीय बिलाल,तृतीय जैन,कक्षा तीन में आयत,आतिफा, आकिब कक्षा चार में स्वाति,इज़ात, अदीबा कक्षा पांच में ज़िया, कश्मी,उमरा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे | विद्यालय में कु स्वाति व ज़िया कौसर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर रहीं टॉपर रहीं कार्यक्रम में इमरान सईद खां मंडलीय अध्य्क्ष कौमी उर्दू शिक्षक संघ ने बच्चों की हौसला अफजाई की और अच्छी तालीम के लिये शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया | मदरसा प्रबंधक नईम बानो ने सभी का अंत में शुुुुक्रिया किया, कार्यक्रम में नगमा, उज़मा, नाजरीन, तबस्सुम, नेहा, सुबुही खान शामिल रहीं प्रधानाचार्य शालमी ने संचालन किया |